Stock Market News : 2 IPO Market में धमाल मचाने आ रहे हैं हो जाओ तैयार।

hindiofficialentnews@gmail.com
6 Min Read

Manba Finance ने अपना IPO जारी किया है इनका IPO आज 23 सितंबर 2024 को ओपन होगा और इसमें निवेदक हैं 25 सितंबर तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं। निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि आए दिन लगातार स्टॉक मार्केट में नए आईपीओ ओपन हो रहे हैं ।

Manba Finance IPO Opening 23 सितंबर 2024

जिनसे आप लाखों रुपए आप मुनाफा कमा सकते हैं वहीं पर कुछ आईपीओ अपकमिंग में भी हैं जिनको लेकर जल्द ही डेट जारी होगी आप थोड़े पैसे खर्च कर कर आईपीओ खरीद कर लंबे समय तक आप पैसे कमा सकते हैं तो वहीं पर मनवा फाइनेंस IPO आज जारी हो रहा है लगभग सुबह 10:00 बजे Manba Finance IPO इस इश्यू शेयर के जरिए कंपनी को टोटल 150.84 करोड रुपए जुटाना चाहती है. तो इस कंपनी ने 12,557,0000 इतने फ्रेश शेयर जारी किए। कंपनी के मौजूदा निवेशक इनको ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं पी सकते हैं।

MANBA FINANCE IPO Highlights

MANBA फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ की ओपनिंग आज 23 सितंबर को होगी और आईपीओ की क्लोजिंग 25 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं। 26 सितंबर को शेयर्स अलॉटमेंट होंगे उसी दिन 26 ही सितंबर को रिफंड होगा डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 27 सितंबर को कर सकते हैं वहीं पर शेर की जो लिस्टिंग है वह 30 सितंबर को होगी।
आप भी पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए कितना मिनिमम पैसा इन इन्वेस्ट कर सकते हैं।

MANBA FINANCE IPO में कितना पैसा लगा सकते है
मनमा फाइनेंस की शेयर का प्राइस बैंड 114 से लेकर 120 रुपए तय किए गए हैं वहीं पर रिटेल निवेशक लगभग कम से कम एक लॉट यानी 125 शेयर ही वह खरीद सकता है आईपीओ में ₹120 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई के लिए आपको मिनिमम₹15000 खर्च करने होंगे। फिर आप इससे अधिक भी शेयर खरीद सकते हैं उसमें आपको 13 लॉट यानी 1625 शेयर खरीदने होंगे और 120 के हिसाब से आपको 195,000 खर्च करने होंगे।

इस कंपनी ने नए इश्यू किए शेयर का 35% हिस्सा रिटेल निवेशों के लिए रिजर्व रखा है 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है और 15% हिस्सा न इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्वे रखा है ।

About Manba Finance Company
इस कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी इस कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर मनीष कीर्ति कुमार शाह यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है इस कंपनी का उद्देश्य है छोटे व्हीकल, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर और इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर कर छोटी-मोटी बिजनेस के लिए लोन देती है।

2. KRN Heat Exchanger IPO की ओपनिंग 25 सितंबर 2024 ।

KRN Heat Exchanger IPO Highlights Stock Market

KRN Heat Exchanger IPO की ओपनिंग 25 सितंबर 2024 को होगी इस माह में कई बड़े कंपनियों ने अपने आईपीओ जारी किया जिससे कि निवेशकों के लिए बड़ा फायदा हुआ इनमें सबसे बड़ी आईपीओ बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आया उसके बाद धीरे-धीरे कई बड़ी कंपनियों ने आईपीओ जारी कर दिए गए हैं तो आपके लिए पैसा लगाने का प्लान और पैसा कमाने का मन है तो तैयार हो जाइए तो KRN Heat Exchanger का रेफ्रिजरेशन लिमिटेड आईपीओ 25 सितंबर को जारी होने वाला है और इसमें आप 27 सितंबर तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं.

साथी में 3 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे इस कंपनी का 314.51 करोड रुपए जुटाना है इस कंपनी ने ₹15,230,00 के नए शेयर इश्यू किया है। इसमें आईपीओ की प्राइस बैंड 209 रुपए से लेकर ₹220 ते की गई है रिटेल निवेशक कम से कम एक आलोट उसमें 65 Share के लिए बिल्ड कर सकता है और आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 220 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करने होंगे जिसके लिए मिनिमम आपको ₹14300 इन्वेस्ट करने होंगे साथ ही में आप उससे अधिक शेयर 13 लॉट यानी 845 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको प्राइस बैंड के हिसाब से ₹185,900 इन्वेस्ट करने होंगे।

KRN Heat Exchanger IPO Highlights

इस कंपनी के IPO 25 सितंबर को ओपनिंग होने जा रहे हैं और 27 सितंबर तक आप इसमें आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं खरीद सकते हैं 27 सितंबर को आईपीओ क्लोजिंग हो जाएगा वहीं पर शेयर एलॉटमेंट 30 सितंबर को होंगे और 1 अक्टूबर को ही रिफंड होंगे साथ में डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 1 अक्टूबर 2024 को साथी में शेयर की मार्केट में लिस्टिंग 3 अक्टूबर को बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Nifty & Sensex gains News: शेयर बाजार में Nifty & Sensex ने रच दिया इतिहास, जबरदस्त उछाल।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *