20 सितंबर 2024 कारोबारी के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन हुआ लगभग एक महीने से लगातार शेयर बाजारों में गिरावट हो रही थी मगर आखिरी दिन कारोबारी को इस सप्ताह में जबरदस्त शेयर मार्केट में बड़ी उछाल आई बाजार के सभी रिकॉर्ड टूट गए।
आज Stock Market में बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट गई इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जिसका किसी को विश्वास ही नहीं हुआ बाजार बंद होने से पहले ही सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 84694.40 पर बंद हुआ लेकिन जैसे ही बाजार बंद हुआ 1359.51 अंक 85544.31 पर पहुंच गया था और भारतीय स्टॉक मार्केट में एक नया कीर्तिमान इतिहास बन गया वहीं पर Nifty और Sensex में लगभग 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई थी यहां पर विदेशी मार्केट की दरों में भारी कटौती और अमेरिका के अर्थव्यवस्था एक ही झटके में नीचे गिरती नजर आई इस बाजार में आज कई सेक्टर में बढ़ोतरी देखने को मिली थी ऑटो, मेटल, रियल्टी सेक्टर और वहीं पर निफ़्टी पीएसयू के सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में मार्केट में बढ़ोतरी देखी गई थी।
शेयर बाजार में कारोबारी के चेहरे पर बड़ी ही खुशखबरी और बहुत ही खुशी दिखाई दे रही थी आज मार्केट में चारों तरफ बड़ी खरीददारी हुई वहीं पर निफ्टी 50 में महिंद्रा, आईसीआई बैंक में लगभग तीन से चार फ़ीसदी तक उछाल देखने को मिला साथी में टॉप गेनर भी रहे वहीं पर एसबीआई और इंडस्ट्रीज के शेयर भारी गिरावट देखने को मिली यह आज टॉप लूजर भी रहे हो।
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयरों भारी तेजी देखने को मिली वहीं पर 4 शेयर की गिरावट रही वहीं पर निफ्टी के 50 Share में से 44 शेयर अच्छा खासा मुनाफा कमाया और तेजी रही वहीं पर 6 शेयर की भारी गिरावट भी देखने को मिली थी।
रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा अबकी बार तेजी रही लगभग 3.05% इसमें मेटल, ऑटो सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG की तीज रही केवल पीएसयू बैंक में मामूली सी गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर कौन-कौन शेयर रहे।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर की बात करें इनमें शेयर महिंद्रा & महिंद्रा और वहीं पर ICICI BANK साथ में JSW स्टील इनका शेयर में भारी तेजी देखने को मिली।
निफ़्टी टॉप लूजर कौन-कौन से शेयर रहे
साथी में निफ्टी के टॉप लूजर्स उनके शेयर की भारी गिरावट रही इनमें शामिल है ग्रासिम इंडस्ट्रीज, और एसबीआई, एनटीपीसी में उनके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में शंघाई, टोकियो और शंघाई और हांगकांग के स्टॉक मार्केट में भी कारोबारी ने लाभ लिया साथी में हल्की यूरोप के बाजार शेयर बाजार में गिरावट रही वैसे तो अमेरिका के शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं पर भारत में अब की इस सप्ताह का सबसे जबरदस्त एक बड़ा रिकॉर्ड टूटा है।
शेयर market में अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं और अपना पैसा दुगना करना चाहते हैं तो जल्द ही 13 नए IPO आ रहे हैं और उन में अपनी किस्मत चमकाएं और शेयर खरीद कर भूल जाए फिर देखो क्या होता है।
- Manba Finance इस आईपीओ की ओपनिंग 23 सितंबर सुबह 10:00 बजे होगी आप इस आईपीओ को लगभग एक साथ 125 शेयर खरीद सकते हैं जिसकी प्राइस बैंड 14220 है और इस प्राइस इस शेयर ₹114 से लेकर 120 रुपए होने वाली है।
- KRN Heat Exchanger और एक और इस आईपीओ की लॉन्चिंग 25 सितंबर सुबह 10:00 बजे होगी और इस एक लॉट ले सकते हैं जिसमें 65 शेयर होंगे जिसकी प्राइस रेंज 209 रुपए से लेकर ₹220 हो होने वाले हैं आप 65 शेयर खरीदने के लिए 13585 रुपए खर्च करने होंगे।
- Fablndia
- OYO
- boAt
- Bajaj Energy
- Mobikwik
- Studda Accessories
- Arohan financial
- Snapdeal
- Droom
- Swiggy
- Hyundai Motor India
स्टॉक मार्केट में ये 13 नए IPO धमाका मचाने वाले हैं और इनको आप 1 लॉट खरीद सकते हैं और साथ ही में आप काफी मुनाफा भी कमा सकते हैं।
2 दिन में स्टॉक मार्केट में काफी मुनाफा कमाया है कारोबारी ने और साथी में आज लगभग करोड रुपए का मुनाफा हुआ है यह इस सप्ताह का आखिरी है और सबसे जबरदस्त स्टॉक मार्केट रहा। दो सप्ताह तक लगातार स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट रही वहीं पर निफ्टी और सेंसेक्स में कारोबारी के लाखों रुपए डूब गए थे।
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें officialentnews.com की तरफ से पैसा लगाने की कोई सलाह नहीं देता! आप स्टॉक मार्केट में या आईपीओ पैसा लगा रहे हैं तो अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें