शेयर मार्केट में एक और बड़ा धमाका होने वाला है दो कंपनियां आईपीओ जारी करने वाली है और 9 सितंबर को भी बजाज हाउस फाइनेंस कंपनी ने भी अपने नए आईपीओ ओपन किए थे और निवेशकों के लिए बड़ा धमाका हुआ वहीं पर अब 2 कंपनियों के आईपीओ ने एक बार फिर शेयर मार्केट में धमाल मचाने वाली है तैयार हो जाइए निवेशकों।
16 सितंबर 2024 को 2 कंपनियों के IPO ओपन होंगे।
- Arkade Developer IPO Opens
- Northern Arc Capital IPO
Arkade Developer IPO Opens:
Arkade Developer IPO के जरिए कंपनी को 410 करोड रुपए जुटाना चाहती है तो कंपनी ने अपने नए आईपीओ की ओपनिंग की है जो 16 सितंबर से शुरू होगी इस कंपनी में पूरे 410 करोड़ के 32,031,250 बिल्कुल फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है ऑफर फॉर सेल के जारी एक भी शेयर नहीं बेचना चाहती तो आप भी इस लिमिटेड कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं इसकी प्राइस बैंड 121 से लेकर 128 रुपए है और इस आईपीओ की क्लोजिंग 19 सितंबर 2024 है आपको मैक्सिमम 1540 शेयर बिल्ड करने होंगे रिटेल निवेशक को रिटेल निवेशक बिल्ड कर सकता है आईपीओ की प्राइस बैंड 128 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप को ₹14080 खर्च करने होंगे और यह 110 शेयर के रुपए हैं वहीं पर आपको 14 अलोट अर्थात 1540 शेयर खरीदने हैं तो आपको प्रिंस बैंड के हिसाब से 197120 रुपए खर्च करने होंगे! वहीं पर शेयर्स अलॉटमेंट 20 सितंबर को होगा उसका रिफंड 23 सितंबर को होगा साथी में डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट जो 23 सितंबर 2024 को होगा उसके बाद शेर की मार्केट में लिस्टिंग 24 सितंबर 2024 को होगा तो इन शेरों की खरीदने वाले मालामाल हो सकते हैं क्योंकि लिस्टिंग होने के बाद उनके प्राइस रेट बढ़ सकते हैं।
इस कंपनी का IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट 37.5% यानी 48 रुपए प्रति शेयर प्रीमियम पर पहुंच रहा है और अपर प्राइस बैंड 128 के हिसाब से यदि लिस्टिंग भी होती है तो यह शेयर आपको 176 हो सकता है तो निवेशकों के लिए बहुत ही बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है।
16 सितंबर 2024 को खुलेगा यह आईपीओ वहीं पर निवेश के लिए हो जाइए तैयार और आपको 50% तक मुनाफा मिल सकता है इस आईपीओ के माध्यम से इसके शेयरों में ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 63 रुपए चल रहा है और इश्यू प्राइस पर 49% प्रीमियम के संकेत दे रहा है तो निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा आईपीओ होने वाला है क्योंकि इस कंपनी का उद्देश्य आईपीओ के जरिए लगभग 410 करोड रुपए जताने की योजना बना रहा है।
Arkade Developer IPO से जुटाए गई राशि का क्या करेगी।
आईपीओ से जुटाए गई राशि का इस्तेमाल वर्तमान में प्रोजेक्ट को पूरा करने में और नए प्रोजेक्ट पर काम करेगी वहीं पर कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूरा करेगी कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है उसका पूरा करेगी।
Northern Arc Capital IPO Details
Northern Arc Capital IPO यह चेन्नई की एक कंपनी है यह आईपीओ के माध्यम से 777 करोड रुपए जुटाना चाहती है इसके लिए कंपनी लगभग 500 करोड़ के 19,011,407 शेयर इश्यू कर रही है वहीं पर कंपनी के मौजूदा निवेशक ओ एफ एस अर्थात ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹277 करोड़ के 10,532,320 शेयर बेच रहे हैं इस कंपनी का 16 सितंबर 2024 को अपना नया आईपीओ ओपन कर रही है जिसकी प्राइस रेट बैंड 249 रुपए से लेकर 263 रुपए होगा आपको आईपीओ की ओपनिंग 16 सितंबर को है वहीं पर आईपीओ की क्लोजिंग 19 सितंबर को है साथ ही में शेयर एलॉटमेंट आईपीओ 20 सितंबर से होगा रिफंड 23 सितंबर को होगा साथ ही में डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट की जो तारीख है वह 23 सितंबर 2024 वहीं पर शेर की मार्केट में लिस्टिंग जो 24 सितंबर 2024 बताई गई है।
आप कितने शेयर बिल्ड कर सकते हैं रिटेल निवेशक
इस कंपनी के आप कितने Share बिल्ड कर सकते हैं इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹249 से लेकर 263 रुपए कर दिया गया है रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लॉट बिल्ड कर सकते हैं 1 लॉट में 57 शेयर आप खरीद सकते हैं यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हो तो ₹14,991 आपको खर्च करने होंगे।
Exmaple: 1 लॉट में 57 Share Minimum Buy = ₹14,991
13 लॉट में 741 Share Maximum Buy= ₹194,883
सबसे बड़ी खुशखबरी तो यह है दोनों ही आईपीओ में 35% हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए रिजर्व है दोनों ही कंपनी ने अपने-अपने आईपीओ का 75% हिस्सा (QIB )के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा NII के रिजर्व रखा है ।
आपको बता देता हूं वित्त वर्ष 2023- 24 में लगभग 317.69 करोड़ का इस लिमिटेड फाइनेंस कंपनी का मुनाफा हुआ था।
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें officialentnews.com की तरफ से पैसा लगाने की कोई सलाह नहीं देता! आप किसी भी प्रकार से आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें