Stock market Crash: महीने का आखिरी दिन कारोबारी को ले डूबा निवेशकों को जिसका डर था वही हुआ क्योंकि लगातार दो हफ्ते से शेयर बाजार में भारी वृद्धि हो रही थी मगर आज जो हुआ निवेशकों को बड़ा झटका लगा 30 सितंबर 2024 बहुत ही तगड़ी गिरावट देखने को मिली यहां पर Sensex करीब 1270 अंक टूट गया।
वहीं पर निफ्टी 50 भी पीछे नहीं रहा साथी में निफ्टी लुढ़क कर लगभग 25,800 के आस पास बंद हुआ। दो हफ्तों से शेयर बाजार में तेजी थी जिससे कि निवेशक बहुत ज्यादा खुश थे Share Market Crash मगर आज निवेशकों को लगभग 3.55 लाख करोड रुपए डूबे । आज बाजार में भारत के मुकाबले चाइनीस share में तेजी देखने को मिली। Share Market Crash
Stock Market Crash: कमोडिटी और मेटल को भी छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टरों इंडेक्स लाल निशान पर हुए बंद वहीं पर ऑटो बैंकिंग रियलिटी शेयरों में भी सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।
आज का कारोबार का अंत होते ही BSE सेंसेक्स 1272.07 अंक या 1.49 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78 पर आकर बंद हुआ।Share Market Crash
Stock Market News वहीं पर निफ्टी 50 के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली निफ्टी 368.10 अंक यानी 0.41 फ़ीसदी लुढ़ककर 25,810.85 अंक पर बंद । सेंसेक्स और निफ्टी में भी दोनों में निवेशकों को बड़ा झटका लगा 27 सितंबर को निवेशकों को 477.93 लाख करोड रुपए पर था मगर 30 सितंबर आज यह घटकर 474.38 लाख करोड रुपए हो गया यह कह सकते हैं निवेशकों की संपत्ति में 3.55 लाख करोड रुपए का घाटा हुआ। Share Market Crash
Sensex के कौन-कौन से शेयर आज रही
इतनी भारी गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स के लगभग 30 शहरों में से 5 शेयर हरे निशान पर थे और 25 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए सबसे सबसे ज्यादा BSE Sensex से के शेयरों में जीएसडी स्टील शेयरों की 2.82 फ़ीसदी तेजी रही साथ में आईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, और एक्सिस बैंक नेस्ले इंडिया ,इनमें तेजी के साथ बंद हुए।Share Market Crash
Stock Market Crash: सेंसेक्स की सबसे 25 से आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे इनमें से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेर 3.23 फीसदी के साथ गिरावट में रहा वहीं पर NTPC, टाटा स्टील, टाइटन और एशियाई पेंट्स के शेयरों में भी 2.12 फीसदी से लेकर 3.14 फीस दीपक बराबर देखने को मिली। वहीं पर Sensex के 25 शेयरों की गिरावट लाल निशान पर बंद हुए थे इससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में भी भारी गिरावट रही 41 शेयर लाल निशान पर आकर रुके जबकि जो 9 शेयर तेजी रही थी मगर ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही अब की बार। Share Market Crash
निफ्टी के टॉप लूजर में एचडीएफसी बैंक, भारतीय एयरटेल, और पावर ग्रिड इनमें भारी नुकसान देखने को मिला और उनके शेयर में गिरावट रही । Share Market Crash
निफ़्टी टॉप गेनर में भी तीन share भारी वृद्धि देखने को मिली जिनमें शीतल बीपीसीएल और सन फार्मा इन्होंने टॉप गेनर रहे।
2218 से ज्यादा शेयरों में रही भारी गिरावट
BSE Sensex Share आज गिरावट के साथ बंद हुआ और एक्सचेंज में लगभग कल 4193 शेयर हैं जिनमें से 1821 शेयर भारी तेजी के साथ बंद हुए थे मगर 2218 शेयर तगड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। Share Market Crash
Stock Market में का गिरावट के कारण क्या रहा
Stock Market Crash: महीने का लास्ट तारीख थी और निवेशकों को इसका पता ही नहीं चला कि इस प्रकार बाजार में भारी गिरावट होगी क्योंकि वहीं पर 27 सितंबर को भारी मुनाफा दिया था मगर आपको बता दें कि अमेरिका में मंडी का आशंका सी बढ़ रही है जिसके कारण हम पिछले कारोबारी अमेरिका के स्टॉक मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली जहां पर पूरी दुनिया के बाजारों में भी इसका असर रहा और साथी में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है इसका भी असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला था साथी में एशियाई बाजारों में भी ज्यादा फर्क नहीं रहा।