Godavari Biorefineries IPO: पैसा लगाने से पहले जान ले पूरी जानकारी नहीं तो बर्बाद हो जाओगे

hindiofficialentnews@gmail.com
6 Min Read
Godavari Biorefineries IPO

Godavari Biorefineries IPO : शेयर बाजार में लगातार नए-नए IPO हो रहे है इसमें रिटेल निवेशक खूब बोली लगाकर शेयरों पर इन्वेस्ट कर रहे हैं लॉन्ग टाइम के लिए एक और नए आईपीओ जिसका नाम गोदावरी बायो रिफाईनरीज लिमिटेड है और इसका ओपन हो गया है क्योंकि इस ओपनिंग 23 अक्टूबर हुई थी वहीं पर इसमें निवेशक इस इश्यू शेयर के लिए 25 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं साथ में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के शेयर 30 अक्टूबर को लिस्ट होंगे इस इश्यू के जरिए यह कंपनी 554.75 करोड रुपए इकट्ठा करना चाहती है और यह कंपनी 325 करोड रुपए के 9,232,955 के नए फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

वहीं पर Godavari Biorefineries IPO कंपनी ने अपने-अपने मौजूदा निवेशक के लिए भी अर्थात ऑफर फॉर सेल के जरिए 239.75 करोड रुपए के 6,526,983 शेर बेच रही है।

Godavari Biorefineries IPO Highlights

इस Godavari Biorefineries IPO की ओपनिंग 23 अक्टूबर को हो चुकी है वहीं पर इस आईपीओ को जो भी निवेशक खरीदना चाहता है तो 25 अक्टूबर तक खरीदी क्योंकि 25 अक्टूबर को इसकी क्लोजिंग हो रही है वहीं पर 28 अक्टूबर को शेयर एलॉटमेंट होने वाले हैं इसके अलावा 29 अक्टूबर को इस आईपीओ के रिफंड होंगे वहीं पर 29 अक्टूबर कोई डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे इसके अलावा 30 अक्टूबर को BSE और NSE में यह शेयर मार्केट में लिस्टिंग होंगे।

यदि आप भी इस शेयर बाजार के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको कितना पैसा इसमें खर्च करना होगा और आप कितनी सीट इसे खरीद सकते हैं और कितने ज्यादा शेयर आप बिल्ड कर सकते हैं यह आपके लिए हम बता रहेहैं.
गोदावरी बायो रिफाइनरी लिमिटेड के अंदर इस इश्यू की प्राइस बैंड 234 रुपए से लेकर 352 रुपए तय किए गए हैं और यदि आप इसमें 1 लॉट मिनिमम आपको खरीदने होंगे आप खरीद सकते हैं।

वहीं पर IPO के अपर प्राइस के हिसाब से आपको 352 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा और आपको 14,784 रुपए इसमें खर्च करने होंगे।
जी हां वहीं पर इसमें आप एक से अधिक शेयर लॉट कर सकते हैं वहां पर आपको 13 लॉट भी खरीद सकते हैं इसके अंदर आपको 546 शेयर्स रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकते हैं और आपको बता देता हूं वही 352 रुपए के हिसाब से आपको 192,192 रुपए खर्च करने होंगे।

Godavari Biorefineries IPO इसके अलावा आपको बता देता हूं इसमें इस कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है और वहीं पर 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है और वहीं पर 15% हिस्सा अपने ही नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए भी रिजर्व रखा गया है तो कंपनी ने पहले ही इस ईशु का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कर दिया गया था।

आपको बता देता हूं इस Godavari Biorefineries IPO कंपनी के बारे में थोड़ा की इस कंपनी की स्थापना 1956 में की गई थी यह कंपनी केमिकल बनती है और जून 2024 में इसके मुताबिक एथेनॉल बनाने की प्रतिदिन क्षमता लगभग इसकी 570 किलो लीटर है।

क्योंकि आप पता है कि इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से अलग-अलग बेस्ड केमिकल इथेनॉल पावर शुगर में शामिल होता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल बेवरेज, फार्मा फ्लावर्स और फूड, पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक जैसी इंडस्ट्रीज में भी होता है.
वहीं पर गोदावरी बायोरिफाईनरीज फाइनेंशियल आईपीओ और वित्त वर्ष 2023-24 में इन्होंने 12.30 करोड रुपए का मुनाफा भी कमाया है।


IPO क्या होता है कंपनी क्यों जारी करती है थोड़ा सा विस्तार से जानते हैं आईपीओ कंपनी अपने शेयर्स को आम आदमी लोगों के लिए लाती है इसको इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) भी कहते हैं क्योंकि कंपनी अपने कारवार को बढ़ाने के लिए उसको बहुत ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है तो वह अपने कंपनी का लेने के बजाय वह अपने शेयर पब्लिक को बेचकर होने शेयर इश्यू कर पैसा जुटाना है और इससे बहुत ज्यादा पैसा है इकट्ठा होता है उन कंपनियों का बड़ा लक्ष्य होता है जैसे कि इस कंपनी का लक्ष्य है कि आईपीओ जारी कर कर 554.75 करोड रुपए जुटाना होता है और इस कंपनी ने 325 करोड रुपए लगाए हैं आम जनता के लिए शेयर इश्यू किए हैं।

Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी Stock Market में निवेश करना जोखिमों के अधीन है पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह ले officialentnews.com न्यूज़ की तरफ से पैसा लगाने की कोई सलाह नहीं देता!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *