Friday Stock market Crash News: हफ्ते का आखिरी दिन शुक्रवार कारोबारी को ले डूबा एक ही झटके में 5 लाख करोड रुपए बर्बाद! कई बड़ी नामी कंपनियां बर्बाद हुई !
शुक्रवार के दिन कारोबारी को बड़ा झटका लगा है सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया वहीं पर निफ़्टी 25000 के नीचे चला गया उसके बाद समय 9:56 हुआ सेंसेक्स 521.32 (0.62%) अंक लुढ़का 81,651.49 पर पहुंच गया! उसके बाद निफ्टी का भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली निफ़्टी 129.26 (0.51%) अंक टूटकर 25,015.85 पर रुका और कारोबार करता दिखाई दिया!
BSE SENSEX के 30 शेयरों का क्या हाल रहा है!
BSE के टॉप 30 शेयरों की बात की जाए तो इनमें से 4 शेयरों में बढ़ोतरी दिखाई दी और बाकी 26 शेयरों में जबरदस्त गिरावट ( Stock Market Crash) देखने को मिली ! सबसे ज्यादा गिरावट SBI के शेयरों में देखने को मिली! 4.40 फीसदी रहा , जो घटकर लगभग 782 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ वहीं पर रिलायंस इंडस्ट्रीज,ICICI BANK,NTPC,HCL टेक इन शेरों में लगभग 2 फीसदी गिरावट देखने को मिली!
BSE Sensex की भारी गिरावट आई!
सुबह जैसे ही शेयर बाजार ओपन हुआ और शुक्रवार का दिन था सभी कारोबारी को बड़ी खुशखबरी थी कि आज बाजार अच्छा चलेगा वहीं पर 10:00 बजे बीएसई सेंसेक्स की गिरावट तेजी देखने को मिली और ये 704.62 अंक से या 0.86 फीसदी की गिरकर 81,495 लुढ़कर आया ! 82000 से धीरे-धीरे नीचे फैसला और सेंसेक्स के 30 में से लगभग 5 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 25 से ज्यादा शेयर में गिरावट लाल निशान अर्थात रेड अलर्ट देखें जा सकते है!
शेयर बाजार की ओपनिंग का रुझान कैसा रहा!
जैसे ही सुबह बाजार की शुरुआत हुई अच्छा खासा कोई बदलाव नहीं देखने को मिला वहीं पर IT शेयरों में तेजी देखी जा रही थी और इसके अलावा बैंक शेयरों में भी अच्छी खासी हलचल थी ! थोड़ी देर सेंसेक्स 81,183.93 से गिर कर – 1,017.23 (1.24%) और निफ्टी 24,852.15 (1.17%) आकर रुका!
निफ्टी के शेयरों को नही अच्छा खासा कारोबार!
निफ्टी में यदि देखें सेक्टर वार तो पीएसयू बैंक, इंडेक्स एसबीआई और कनाडा बैंकों के शेयर बाजारों में 1 फीसदी प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली वहीं वित्तीय क्षेत्र तेल और गैस सेक्टर में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला वहीं पर घरेलू बाजार में स्मॉल कैप सेक्टर की शेर थोड़ा 0.4% मजबूती के साथ आगे बढ़ा वहीं पर मिड कैप सेक्टर के शेयर बाजार सपाट कारोबार करते दिखे!
वहीं पर कच्चा तेल कारोबारी शुक्रवार के दिन शुरूआती कारोबार सपाट दिखा ब्रेस्ट क्रूड फीचर्स 1 परसेंट या 0.01% बढ़कर 72.7 डॉलर पहुंच गया था वहीं पर मंगलवार को थोड़ी सी मामूली तेजी दिखी और सुबह 9:30 बजे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.9 00 पर कारोबार करता दिखाई दिया यदि हम पिछले सत्र में देखें तो 83900 रुपए पर था निफ़्टी शुरुआती में अच्छा रुझान रहे!
निफ्टी 50 के शेयरों में गिरवट आई !
यदि हम निफ्टी 50 कंपनियों की बात करें सभी कंपनियां रेड अलर्ट पर थी सबसे ज्यादा बीएसई सेंसेक्स के गिरावट के बाद निफ्टी 50 में नामी कंपनियों का शेयरों में भारी गिरावट आई! सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी में शेयरों भारी थी ये (2929.65) (1.89)गिरावट हुई! उसके बाद टाटा काउंसलेट सर्विस, एचडीएफसी बैंक, भारतीय एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई बैंक आईटीसी, और टाटा मोटर्स, एनटीपीसी इन सभी निफ्टी 50 के शेयरों में भारी गिरावट थी
इसके साथ ही 7 शेयरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली!
इसके साथ ही 7 शेयरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली! इनमें हिंदुस्तान युनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एशियनपेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, LTIMindtree,Divi’ Laboratories, Hero Motocorp शेयर में मामूली सी बढ़ोतरी देखने को मिली!
सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए थे और निफ़्टी बैंक दिन से पहले ही उच्च स्तर को छूने के बाद 1.75% की गिरावट के साथ ₹50,572.35 पर बंद हुआ था वहीं पर आईटी और फार्मा जैसे सेक्टर व्यापक बाजारों में कमजोरी दर्शाते हुए थोड़ा गिरावट के साथ बंद हुए निफ़्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी जिसकी गिरावट 3.59 % की गिरावट आई थी !
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें officialentnews.com की तरफ से पैसा लगाने की कोई सलाह नहीं देता!