Garuda Construction IPO GMP, Launch Price & Allotment Details

hindiofficialentnews@gmail.com
5 Min Read
Garuda Construction IPO GMP Allotment Details price

Garuda Construction IPO: अगले हफ्ते एक और आईपीओ की ओपनिंग होने वाली है तो यह आईपीओ 8 अक्टूबर को ओपन होगा इसमें निवेदक 10 अक्टूबर तक अपनी बोली लगा सकते हैं स्टॉक मार्केट में लगातार हर महीने कई नामी कंपनियां अपने आईपीओ लाकर पैसा जुटा रही है इस कंपनी के जरिए 264.10 करोड रुपए इकट्ठा करना चाहती है इसलिए इस कंपनी ने 173.85 करोड रुपए की 18,300,000 फ्रेश शेयर जारी कर रही है Garuda Construction IPO GMP,

Garuda Construction IPO वहीं पर कंपनी अपने मौजूद का निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹90.25 करोड रुपए की 9,500,000 शेयर बेच रहे है। इस कंपनी आईपीओ के माध्यम से 264 करोड रुपए जताने की कोशिश कर रही है और लिस्टिंग के बाद शेयर प्राइस की वैल्यू और भी बढ़ सकती है तो आप 8 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं और 11 अक्टूबर तक यह खुला रहेगा और खरीद सकते हैं।Garuda Construction IPO GMP,

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO

आप भी Garuda Construction IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है निवेशकों के लिए कितने शेयर खरीदने होंगे कब क्लोजिंग होगी कब अलॉटमेंट होंगे सभी संपूर्ण जानकारी हम जाने वाले हैं।

Garuda Construction IPO इस आईपीओ की ओपनिंग 8 अक्टूबर 2024 को होगी साथी में इस आईपीओ की क्लोजिंग 10 अक्टूबर तक है इसमें निवेदक 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं निवेदक 11 अक्टूबर को शेयर एलॉटमेंट होंगे वहीं पर 14 अक्टूबर तक रिफंड भी कर सकते हैं वहीं पर निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 14 अक्टूबर को और साथ में 15 अक्टूबर को शेयर की मार्केट में लिस्टिंग होगी। एक्सरसाइज 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है NII के भी लिए भी 15% इससे रिजर्व रखा गया है गरुड़ कंपनी ने।

Garuda Construction IPO GMP : image Source : Google

आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आप ज्यादा थोड़ा पैसा लंबे समय तक कमाई होती रहेगी।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियर में मिनिमम कितने शेयर पर पैसा लगा सकते हैं।

इस कंपनी ने अपने इश्यू किए गए शेयर की प्राइस बैंड 92 रुपए से लेकर 95 रुपए किया गया है इसमें रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 157 शेयर खरीद सकते हैं यदि आप आईपीओ के अपार्ट प्राइस पर 95 रुपए के हिसाब से भी एक लॉट खरीदने हैं तो आपको ₹14,915 रुपए खर्च करने होंगे.
वहीं पर आप मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2041 शेयर के लिए रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आप पर प्राइस के हिसाब से आपको 193,895 खर्च करने पड़ेंगे।

Garuda Construction IPO About

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी की स्थापना 2010 में की गई थी यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है यह इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट और कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड करती है।
इसी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का जो रेवेन्यू ने 11.88 करोड रुपए का था लगभग उसका प्रॉफिट 3.5 करोड रुपए तक बढ़ गया था। Garuda Construction IPO GMP,

वहीं पर अक्टूबर और नवंबर में 12 से ज्यादा आईपीओ भी और ओपनिंग होने वाले हैं तो आप भी आईपीओ में अच्छा पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आप तैयार हो जाइए क्योंकि जब से बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ ने एंट्री मारी है और जिस प्रकार से लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है तब से निवेशकों को आईपीओ को लेकर उत्साहित बहुत ज्यादा है।

आईपीओ क्या होता है विस्तार से जानिए

जब कोई कंपनी अपना पहली बार अपने शेयर को पब्लिक अर्थात लोगों को जारी करती है उसे आईपीओ कहते हैं क्योंकि कंपनी को रोजगार कारोबार बढ़ाकर पैसा की जरूरत होती है ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय अपने शेयर पर पब्लिक को बेचकर वह नए शेयर इशू कर कर पैसा जताती है और इससे कंपनी को लंबे समय तक मुनाफा होता रहता है।

Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी Stock मार्केट में निवेश करना जोखिमों के अधीन है पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह लें officialentnews.com की तरफ से पैसा लगाने की कोई सलाह नहीं देता!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *